शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज सोमवार, 7 मार्च को कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया जाएगा

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज सोमवार, 7 मार्च को कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि पहले यह बैठक 5 मार्च को होनी थी, लेकिन किसी के कारण के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। ऐसे में आज यह बैठक होनी है। सीएम जयराम ठाकुर द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद यह पहली कैबिनेट बैठक होगी, ऐसे में इस बैठक से उम्मीदें भी अधिक है। 
बजट के ऐलान को अमलीजामा पहनाना बड़ा टास्क 
माना जा रहा है कि राज्य मंत्रिमंडल द्वारा इस बैठक में नौकरियों का पिटारा खोला जा सकता है। दरअसल, चुनावी साल होने के चलते प्रदेश सरकार का प्रयास ये होगा कि चुनाव से पहले ही अधिक से अधिक ऐलानों को धरातल पर उतार दिया जाए। ऐसे में सीएम द्वारा साल भर में 30000 नौकरियां देने की घोषणा कि अमलीजामा पहनाने का काम आज से ही शुरू किया जा सकता है। 

इसके अलावा अन्य क्या प्रमुख फैसले ले सकती सरकार 
इस बैठक में विधानसभा के बजट सत्र में लाए जाने वाले संशोधनों को मंजूरी दी जा सकती है। 
कर्मचारियों की वेतन विसंगति से जुड़े मसलों पर भी चर्चा की संभावना है।
कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा भी होगी। 
सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 की आबकारी नीति को भी मंजूरी दी जानी है। विभागीय स्तर पर इसका मसौदा तैयार कर लिया गया है, ऐसे में मंत्रिमंडल की मौजूदा या इसके बाद होने वाली बैठक में मंजूरी दी जा सकती है।
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment