खास बात :आज दोपहर बाद होने वाली कैबिनेट बैठक में क्या लिए जा सकते है निर्णय |

आज दोपहर बाद होने वाली कैबिनेट बैठक में क्या लिए जा सकते है निर्णय |

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज रविवार को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में प्रदेश सरकार की तरफ से कई बड़े निर्णय लिए जाएंगे। ऐसे में इस महतवपूर्ण बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। बता दें कि दोपहर तीन बजे के बाद राज्य सचिवालय में यह बैठक होगी।


हिमाचल सरकार नई आबकारी नीति पर को निर्णय लेगी। राज्य में पहली अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू होगी, जिसके आधार पर शराब के ठेकों की नीलामी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। 

नौकरियों का पिटारा खुलने की भी उम्‍मीद है। विभ‍िन्‍न विभागों में रिक्‍त पड़े पदों को भरने पर निर्णय लिया जा सकता है। 

कैबिनेट की बैठक में टोल बैरियरों का भी नवीनीकरण करने का फैसला होने के आसार हैं। राज्य कर एवं आबकारी विभाग की ओर से इस बाबत प्रस्ताव तैयार किया गया है। 

अवैध शराब की पकड़ के लिए मोबाइल एप से बोतलों के ट्रैक एंड ट्रेस करने का फैसला भी होगा। 

चुनावी वर्ष में सरकार हर वर्ग को राहत देने का प्रयास कर रही है। ऐसे में मंत्रिमंडल की बैठक में और भी कई निर्णय लिए जा सकते हैं।
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment