स्वास्थ्य खंड जुब्बल कोटखाई के अंतर्गत दिनांक 28-3 2022 को सिविल अस्पताल जुब्बल में परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया गया शिविर में बंध्याकरण के 12 ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुए l
दिनांक 29 -3- 2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटखाई में परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में चिकित्सकों द्वारा महिला बंध्याकरण के 26 ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए गए l
उपरोक्त शिविर में शल्य चिकित्सक डॉ प्रनव शुद्ध संज्ञाहरण विशेषज्ञ डॉक्टर सोनिका चौहान ओ टी ए राकेश एवं स्टाफ नर्स इतिका, दल द्वारा सभी शल्य चिकित्सा संपूर्ण की गई
डॉक्टर सुनीश खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा कैंप के सफल आयोजन के लिए खंड में कार्यरत सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं आशा वर्करों को उनके कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया गया
0 $type={blogger}:
Post a Comment