आम आदमी पार्टी जुब्बल कोटखाई व नवार विधानसभा के पदाधिकारी कि बैटक शिमला मैं विधानसभा अध्यक्ष मोहिंदर चतरांटा कि अध्यक्षता मैं हुई
आम आदमी पार्टी जुब्बल कोटखाई व नवार विधानसभा के पदाधिकारी कि बैटक शिमला मैं विधानसभा अध्यक्ष मोहिंदर चतरांटा कि अध्यक्षता मैं हुई जिसमे महासचिव साहिल चौहान, मीडिया प्रभारी अकशीत शर्मा व संगठन सचिव श्री भूपिंदर छजट्टा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहें औऱ आम आदमी पार्टी कि पंजाब मैं हुईं अप्रत्यषित विजय ख़ुशी जताते हुऐ पंजाब कि जनता को इस अभूतपूर्व विजय के लिए धन्यवाद किया और उम्मीद जताई कि हिमाचल कि जनता भी पंजाब कि जनता का अनुसरण करते हुऐ आने वाले हिमाचल के विधानसभा मैं आम आदमी पार्टी का पूर्ण रूप से सहयोग करगे!
0 $type={blogger}:
Post a Comment