आम आदमी पार्टी जुब्बल नावर कोटखाई की बैठक हुई संपन्न
आज दिनांक 27 मार्च 2022 को आम आदमी पार्टी जुब्बल नावर कोटखाई की बैठक प्रदेश सहप्रभारी आदरणीय कुलवंत सिंह भाट के साथ हुई, जिसमें आगामी 6 तारीख के कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई| बैठक में आम आदमी पार्टी जुब्बल नावर कोटखाई अध्यक्ष महेंद्र सिंह चतरॉनटॉ , प्रदेश युवा उपाध्यक्ष पंकज चौहान , महासचिव साहिल चौहान , सोशल मीडिया प्रभारी अक्षित शर्मा , युवा उपाध्यक्ष पंकज सिंगरौली , जुब्बल नावर कोटखाई प्रवक्ता भूपेंद्र छॉजटॉ , ईशान ऑक्टा , सौरभ चौहान ने भाग लिया और आगे की रणनीतियों पर चर्चा की|
0 $type={blogger}:
Post a Comment