चंबा सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत
चंबा- जुम्महार संपर्क मार्ग पर रविवार को एक कार के गहरी खाई में जा गिरने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार चल रहा है। कार में कुल 3 युवक सवार थे, जोकि शहर के धडोग मोहल्ले के रहने वाले थे। पुलिस दुर्घटना में मारे गए युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार संदीप कुमार ने मृतकों के परिजनों को दस- दस हजार और घायल को पांच हजार की फौरी राहत प्रदान कर दी है।
जानकारी के अनुसार रविवार सवेरे करीब 11:00 बजे जुम्महार से चंबा की ओर आ रही कार नंबर एचपी- 48-6955 लुडू के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। परिणाम स्वरूप इसमें सवार पूर्व की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मोहित ने मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार के दौरान घावों की ताव को न सहते हुए दम तोड़ दिया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल कार्तिक की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है।
बाईट। सन्दीप कुमार, नायब तहसीलदार चंबा।
---------समाप्त----
0 $type={blogger}:
Post a Comment