कोटखाई में चोरी लगभग,10,000 नकदी पर हाथ साफ
दिनांक 10- 4 -2022 को प्रदीप कुमार पुत्र श्री टहरू राम, गांव मंगाली, डाकघर पुढग, जो डाकघर पुड़ग शाखा में कार्यरत है सुबह लगभग 7:45 पर अपने घर के पास ही बगीचे में स्प्रे करने गए जब वह लौट कर वापस आए तो उन्होंने पाया कि घर में समान बिखरा हुआ है, तथा अलमारी का ताला टूटा हुआ है तथा तिजोरी भी थोड़ी हुई है तथा उनके कपड़ों से लगभग ₹10000 की राशि गायब है इस घटना की सूचना उन्होंने कोटखाई थाना मे फोन करके दर्ज करवाई
0 $type={blogger}:
Post a Comment