शिमला के लोअर खलीनी में गिरी कार , दो लोगों को आई हल्की चोटे

शिमला के लोअर खलीनी में  गिरी कार , दो लोगों को आई हल्की चोटे 

कोई जानी नुक़सान नहीं



राजधानी शिमला के खलीनी क्षेत्र में सोमवार को  एक बड़ा हादसा होने से टल गया एक कार लोअर खलीनी में सड़क से नीचे जा गिरी । गनीमत यह रही कि इसमे कोई जानी नुकसान नही हुआ है। बताया जा रहा है गाड़ी पीछे करते वक्त गाड़ी सड़क से बाहर निकल गई और नीचे जा गिरी। गाड़ी में दो लोग सवार थे जिन्हें मामूली चोटें आई है। वही हादसे की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस भी मौके पर पहुची है। गाड़ी को क्रेन की मदद से नीचे से निकला गया है। गाड़ी को काफी नुक्सान हुआ है। लोगो का कहना है कि गाड़ी वैक करते वक्त ये हादसा हुआ है गाड़ी को निकाल दिया गया है और गाड़ी में सवार लोग सुरक्षित है। वही पुलिस भी जांच में जुट गई है।
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment