*जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के विकास में विधायक रोहित ठाकुर का नहीं कोई योगदान : अरुण फाल्टा*
कहा विधानसभा क्षेत्र में विकासात्मक योजनाएं भारतीय जनता पार्टी सरकार की देन
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जिला सिरमौर के सह प्रभारी अरुण फाल्टा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जुब्बल नावर कोटखाई के विधायक के उस बयान पर विरोध व्यक्त किया है जिसमें विधायक ने नावर क्षेत्र में विकास का श्रेय स्वयं और कांग्रेस की विगत सरकार को दिया है ।विधायक जो काम स्वयं का किया हुआ गिना रहे हैं वह शायद यह भूल उन कामों का शिलान्यास और उद्घाटन भी भाजपा की सरकार मैं हुआ है। उसका एक जीवंत उदाहरण पुजारी नंबर 4 में 22 केवीए विद्युत नियंत्रण केंद्र भी है उन्होंने कहा कि नावर क्षेत्र में सड़क शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कांग्रेस का योगदान नगण्य है कांग्रेस के पास झूठे आंकड़ों के अलावा उपलब्धि के नाम पर कुछ भी नहीं है कांग्रेस के विधायक कोई प्रमुख का नाम बताएं जिसका शिलान्यास भी और उद्घाटन भी उन्होंने किया हो। कांग्रेस ने हमेशा लोगों के साथ छल किया है जिसका एक उदाहरण टिक्कर महाविद्यालय है विधायक जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने वोटों की खातिर सरकार के अंतिम दौर में टिक्कर को महाविद्यालय तो दे दिया लेकिन ना बजट दे पाए ,ना जमीन दे पाए, ना भवन दे पाए यही उनकी उपलब्धि है ।भारतीय जनता पार्टी ने जुब्बल नावर कोटखाई के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता से काम किया है क्षेत्र के विधायक रहे स्वर्गीय नरेंद्र नरेंद्र बारगटा जी के नेतृत्व में अभूतपूर्व विकास हुआ है उनके आकस्मिक देहांत के पश्चात भी भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने जुब्बल नावर कोटखाई के विकास में कोई कमी नहीं रखी जुब्बल और कोटखाई में उप मंडल अधिकारी ,टिक्कर क्षेत्र में तहसील और वर्षों पुरानी मांग अग्निशमन केंद्र यह सब भाजपा सरकार की ही देन है आज जुब्बल नावर कोटखाई में जल जीवन मिशन और प्रधानमंत्री सिंचाई योजनाओं के माध्यम से 200 करोड़ से भी अधिक राशि खर्च की जा रही है अनेकों सड़कों के चौड़ाकरण का कार्य किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी के नेतृत्व में जुब्बल नावर कोटखाई को जितना मिला उतना कांग्रेस का दशकों रहा शासन भी ना दे पाया और कांग्रेस के विधायक विकास योजनाओं का बखान करते हुए भूल गए कि वह विपक्ष के विधायक है और जिन योजनाओं के बारे में वह कह रहे हैं वह भारतीय जनता पार्टी कि विकास परक सरकार द्वारा चलाई जा रही जन हितेषी योजनाएं है
0 $type={blogger}:
Post a Comment