सीएम जयराम बताएं आखिर कब सुधरेगी प्रदेश में सड़कों की हालत: गौरव शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता,आप


सीएम जयराम बताएं आखिर कब सुधरेगी प्रदेश में सड़कों की हालत: गौरव शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता,आप
 
सीएम हेलिकॉप्टर से उतरकर लें प्रदेश की सड़कों का जायजा: गौरव शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता,आप
 
सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़कें, अब पर्यटक भी हिमाचल आने से कर रहे किनारा : गौरव शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता,आप
 
हिमाचल प्रदेश में सड़कों की दयनीय हालत को लेकर आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इन दिनों प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में जाएं यह पता नहीं चलता है कि सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सडकें हैं. प्रदेश सरकार दावा करती है कि सडकों की हालत सुधारी गई है लेकिन हकीकत यह है कि सडकों की हालत काफी दयनीय है जिससे रोजाना सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोगों कि मौत का कारण बन रही हैं. उन्होंने सीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सीएम जयराम ठाकुर हेलिकॉप्टर वाले मुख्यमंत्री हैं और इनके मंत्री लग्जरी गाड़ियों में सफर करने वाले मंत्री हैं जो लोगों के बारे में नहीं सोचते. सीएम जहां भी जाते हैं सिर्फ हेलिकॉप्टर में ही सफर करते हैं लेकिन कभी सड़कों से सफर नहीं करते लेकिन यदि सीएम हेलिकॉप्टर से उतरकर गाड़ियों के माध्यम से सड़कों पर चलें तो सीएम को पता होगा की प्रदेश में सडकों की हालत क्या है. उन्होंने कहा कि आजकल पर्यटन सीजन शुरु हो गया है ऐसे में हजारों की तादाद में पर्यटक हिमाचल का रुख करते हैं लेकिन यहां की सड़कों की हालत देखकर पर्यटक भी सोचते होंगे कि कहां आ गए.ऐसे में अब पर्यटक भी हिमाचल आने से किनारा कर रहे हैं एक तरफ सडकों की हालत दयनीय बनी हुई है तो दूसरी ओर यहां जाम की समस्या निरंतर बढती जा रही है.
प्रदेश में सड़कों की हालत बहुत बुरी है चाहे चंडीगढ़ से शिमला मुख्य नेशनल हाइवे की हालत देखो या फिर बिलासपुर से शिमला, शिमला-कांगड़ा, चंडीगढ़ से मंडी मुख्य मार्ग की हालत देखें उसमें यह पता नहीं चलता है कि गड्ढे सड़कों में है या गड्ढे में सड़क है. जहाँ तक ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की हालत है तो वहां तो कहने ही क्या जिन लोगों के पास गाड़ियाँ हैं उनसे पूछना कि हर माह में वे कितना खर्चा गाड़ियों पर करते हैं. सडकों की दयनीय हालत पर हम सीएम जयराम ठाकुर से पूछना चाहते हैं कि आखिर कब सुधरेगी सडकों की दशा.क्या चुनावी साल में सड़कों की हालत सुधर पाएगी या फिल हिचकोले खाते हुए आप चुनाव में पटरी से बाहर हो जाएंगे. उन्होंने सरकार को चेताया यदि प्रदेश में सडकों की हालत जल्द न सुधरी तो आम आदमी पार्टी बड़ा आन्दोलन कर सरकार का घेराव करने से नही हिचकेगी. प्रदेश के किसानों बागवानों और आम जनता की अनदेखी करने का जबाब आने वाले दिनों में जनता जरूर देगी.  
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment