प्रभारी संजीव कटवाल शनिवार को एक दिन के प्रवास पर जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के जुब्बल पहुंचे। उन्होंने भाजपा मंडल के पदाधिकारियों के साथ जुब्बल लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में बैठक की। बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष उमेश शर्मा ने की। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या व पूर्व प्रत्याशी नीलम सरैईक विशेष रुप से मौजूद रहीं।
बैठक में महासू जिला प्रभारी संजीव कटवाल ने सभी से पदाधिकारियों को संगठन को कैसे सुदृढ़ करना है इसके लिए विशेष रूप से चर्चा की। जुब्बल कोटखाई भाजपा अभी तक 15 बूथों पर अपने पदाधिकारियों के घरों तक पहुँच कर झण्डे और सरकार की योजनाओं की पत्रिकाओं का वितरण कर चुका है। जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में सभी 128 बूथों तक 30 अप्रैल तक पहुँचने का लक्ष्य रखा गया है। मीडिया प्रभारी प्रताप राणा ने बताया सभी बूथों पर पहुँचने के लिए जुब्बल नावर और कोटखाई क्षेत्रवार अलग अलग टीमों का गठन किया गया है।
0 $type={blogger}:
Post a Comment