आज दिनांक 24- 4 -2022 को कोटखाई के पुढग मे महादेव के प्रांगण में मेले का आयोजन हुआ
उमंग महिला ग्राम संगठन समूह द्वारा हाथों से बनाई गई सामूहिक सामग्री की प्रदर्शनी पुढग मेले में लगाई गई, इस प्रदर्शनी में 7 समूहों द्वारा सामग्री बनाई गई है, जिसे आज बिक्री के लिए लगाया गया, महिलाओं के इस कार्य को पंचायत के प्रधान उप प्रधान ने भी सराहा, यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत पुढग की प्रधान रीनू चौहान की अध्यक्षता में हुआ, इस कार्यक्रम में सेल्फ हेल्प ग्रुप की प्रधान राधा शर्मा और सचिव सीमा चौहान और ग्रुप की सभी महिलाओं ने भाग लिया
0 $type={blogger}:
Post a Comment