आज दिनांक 24 अप्रैल 2022 को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ कोटखाई के त्रैवार्षिक चुनाव राजकीय केन्द्र प्रारम्भिक पाठशाला कोटखाई मे हुए इसमे सर्व सम्मति से राजीव शर्मा जी को लगातार पांचवी बार अध्यक्ष चुना गया ।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर ज्ञान शर्मा, महासचिव सुन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज चंदेल, महालेखाकार बीना चौहान , प्रधान पद पर अशोक चतरा व तारा दत्त शर्मा को चुना गया ।
इसके साथ-साथ महिला विंग का भी गठन किया गया जिसमें सुमिता चौहान को अध्यक्ष, रेवा चौहान जी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुरेखा चौहान व राज कुमारी चौहान को उपाध्यक्ष, कल्पना जस्टा को महामंत्री, प्रभा चौहान को सह सचिव तथा अमिता जस्टा जी को सलाहकार चुना गया
यह चुनाव पर्यवेक्षक पंकज कुमार गुप्ता की देखरेख में सम्पन्न हुए।
0 $type={blogger}:
Post a Comment