*युवा वर्ग देश का भविष्य और बल : रोहित ठाकुर*
युवा वर्ग हमारे देश का बल और भविष्य हैं। युवाओं को शारिरीक और मानसिक तौर पर स्वस्थ रहने के खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। यह बात जुब्बल-नावर-कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर ने घयाल क्षेत्र के युवक मण्डल चडोल द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि भागदौड़ जीवनशैली में तनाव को कम करने व नियमित शारीरिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए खेल सबसे अच्छा तरीका है। रोहित ठाकुर ने कहा कि युवाओं नशे से बचने और निरोगी जीवन के लिए खेलों में भाग लेने की आवश्यकता है। रोहित ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस समग्र और एक समान दृष्टिकोण के साथ विकास करवाने के लिए वचनबद्ध हैं । उन्होंने कहा कि युवाओं की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए ग्रामीण स्तर पर खेल मैदान बनाने को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पेयजल की समस्या को देखते हुए घयाल क्षेत्र के लिए 3 उठाऊ पेयजल योजना स्वीकृत करवाई गई थी। रोहित ठाकुर ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के वितीय वर्ष 2016 -17 में जिला शिमला के लिए BRICS के माध्यम से ₹45 करोड़ की एकमात्र स्वीकृत पब्बर उठाऊ पेयजल योजना का चार वर्षों से लम्बित टेन्डर को आबंटित कर दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के बनने से जुब्बल-नावर-कोटखाई की 27 पंचायतों सहित समस्त घयाल क्षेत्र की जनता लाभान्वित होगी। रोहित ठाकुर ने कहा कि कोटखाई सेब की बाग़वानी के क्षेत्र में अग्रणी स्थान रखता हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व० ठाकुर रामलाल ने गुम्मा में कोल्ड स्टोर स्वीकृत किया था। रोहित ठाकुर ने कहा कि कोल्ड स्टोर से परिवर्तित CA Store गुम्मा का स्तरोन्नत कार्य ₹16.48 करोड़ व फ्रूट प्रोसेसिंग प्लांट पराला का निर्माण ₹91 करोड़ की लागत से पूर्व काँग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत ₹1134 करोड़ रूपये के बाग़वानी विकास प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि CA Store गुम्मा और फ्रूट प्रोसेसिंग प्लांट पराला का कार्य शीघ्र -अति-शीघ्र पूर्ण कर जल्द ही जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़कों की महत्वत्ता को देखते हुए पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल (2012-17) में केंद्रीय सड़क निधि (CRF) के तहत कोटखाई-खनेटी सड़क के लिए ₹20 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे जिसका कार्य प्रगति पर हैं। रोहित ठाकुर ने कहा कि गत चार वर्षो के कार्यकाल में वर्तमान भाजपा सरकार को केंद्र से CRF के तहत ₹941 करोड़ रुपए मिलें जिसमें जुब्बल-नावर-कोटखाई समेत समस्त पूरे जिला शिमला को फूटी-कौड़ी तक नही । *रोहित ठाकुर ने कहा कि रेयोघाटी सड़क की 5 किलोमीटर तक टायरिंग AMP (Annual Maintenance Plan) के तहत स्वीकृत करवाई की गई हैं जिसकी निविदाएं आमंत्रित कर शीघ्र ही कार्य शुरू किया जाएगा।* उन्होंने घयाल क्षेत्र की समस्त जनता का उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी को अपार समर्थन और आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद किया। विधायक रोहित ठाकुर ने घयाल क्षेत्र की जन समस्याओं को भी सुना और जल्द ही विभागों के अधिकारियों से8 संवाद कर निपटारा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम घासीगांव और उप-विजेता टीम देयोरी को पुरस्कृत किया। रोहित ठाकुर ने युवक मण्डल चड़ोल के अध्यक्ष विनय भखटा व कार्यकारिणी के सदस्यों को क्रिकेट प्रतियोगिता के सफ़ल आयोजन के8 लिए बधाई दी। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री रमेश चौहान,ब्लॉक युवा कांग्रेस जुब्बल नावर के अध्यक्ष कपिल ठाकुर, बीडीसी सदस्या स्नेह लाता चौहान , फल उत्पादक संघ के पूर्व अध्यक्ष राविंदर चौहान,जतिंदर भीमटा जोन प्रभारी प्रमोद चौहान मौजूद रहे।
*
0 $type={blogger}:
Post a Comment