कोटखाई :बहुतकनीकी संस्थान प्रगतिनगर,गुम्मा कौटखाई पीईटी एवं एलईईटी की देगा निशुल्क,कोचिंग।

कोटखाई :बहुतकनीकी संस्थान प्रगतिनगर,गुम्मा कौटखाई पीईटी एवं एलईईटी की देगा निशुल्क,कोचिंग।

हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड सत्र 2022-23 के लिए बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा पीईटी का आयोजन 4 मई को तथा एलईईटी का आयोजन 22 मई को कर रहा है। अटल बिहारी वाजेपयी राजकीय बहुतकनीकी संस्थान प्रगतिनगर, गुम्मा,कोटखाई, शिमला ने इस वर्ष परीक्षा देने वाले प्रतिभागियों  के लिए निशुल्क कोचिंग कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। कोचिंग के लिए पंजीकरण संस्थान में 14  से 16 अप्रैल तक होगा। कक्षाए संस्थान के प्रव्वकताओं के द्वारा ली जायेगी। दसवीं तथा बारहवीं के बाद इजीनियरिंग में भविष्य बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों को संस्थान द्वारा फिजिकस, केमिस्ट्री,अग्रेजी एवं गणित विषयों की जानकारी प्रदान की जाऐगी। पीईटी तथा एलईईटी प्रवेश परीक्षा के बारे में किसी भी जानकारी के लिए इच्छुक विद्यार्थी तथा आभिवावकगन संस्थान आकर  अमन कुमार सूद,प्रीतम चंद तथा अंकित डोगरा से संपर्क कर सकते है तथा  दूरभाषः न-----01783-253918, 253919- पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। संस्थान के प्राधनाचार्य  शेष नाथ सिंह ने विद्यार्थियों एवं आभिवावकों से इंजीनियरिंग में भविष्य बनाने के लिए आयोजित की गई इस निशुल्क कोचिंग का भरपूर लाभ उठाने की अपील की है।
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment