शिमला के कृष्णा नगर में ढारो में फटा सिलेंडर लगी भयानक आग पुलिस और अग्निशमन के कर्मियों के साथ स्थानीय लोग आग पर काबू करने में जुटे,



 शिमला के कृष्णा नगर में ढारो में  फटा सिलेंडर लगी भयानक आग पुलिस और अग्निशमन के कर्मियों के साथ स्थानीय लोग आग पर काबू करने में जुटे,

शिमला शहर के साथ लगते कृष्णा नगर में शुक्रवार ढारे में  रखे गए सिलेंडर ब्लास्ट होने से भयानक आग लग गई है आग से दो ढारे जल कर राख हो गए है । आग लगने की सूचना लोगों ने पुलिस विभाग और अग्निशमन विभाग को दी और अग्निशमन विभाग और पुलिस कर्मियों के साथ स्थानीय लोग आग पर काबू पाने में जुटे हैं सड़क से दूर होने के चलते अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंच पा रही है वही टेंकियो से पानी निकाल कर आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है । ढारो के अंदर अभी भी सिलेंडर के फटने की आवाज आ रही है।इस हादसे में कोई जानी नुकसान नही हुआ है। आग जब लगी तो ढारे में कोई मौजूद नही था। स्थानीय निवासी का कहना है कि सिलेंडर के फटने से आग लगी है और इसकी सूचना पुलिस को दी गई और इस दायरे के अंदर मजदूर रहते थे लेकिन जब आग लगी तो कोई भी घर के अंदर मौजूद थे
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment