JOA पेपर लीक मामले में आज होंगे और खुलासे, कोर्ट में पेश होंगे पेपर लीक करने वाले आरोपी, एग्जाम को रद्द करने की उठ रही मांग ||
जेओए पेपर लीक मामले में मंडी पुलिस लगातार जांच में जुटी है । इस मामले में पुलिस आज कुछ नए खुलासे भी कर सकती है। इस मामले में पुलिस कुछ और गिरफ्तारियां करने की तैयारी कर रही हैं। पुलिस को कई अहम सुराग इस मामले में मिले हैं।नेरचौक के दो लोगों से पूछताछ चल रही है। आरोपियों के गूगल एकाउंट से रिकवर हुए डाटा के बाद अब पुलिस फोरेंसिक लेब में भेजे गए 12 मोबाइल के डाटा का इंतजार कर रही है। हालांकि इसमें काफी समय लगेगा। इस मामले में अब तक पुलिस नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इन सभी आरोपियों का पुलिस रिमांड शुक्रवार को खत्म हो जाएगा। पुलिस आरोपियों को फिर से कोर्ट में पेश करेगी। आरोपियों का रिमांड बढऩे की उम्मीद है। इस मामले में मुख्य आरोपी एमएलएसएम कालेज के क्लर्क को अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा है। इसी मामले में मंडी जिला के बड़े व प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान से भी दो मुख्य आरोपियों सहित अब चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इन सभी की नौकरी भी अब दांव पर है। इन आरोपियों में मुख्य आरोपी राकेश है, जिसे एमएलएसएम कालेज में परीक्षा के दौरान पकड़ा गया था, रविवार को प्रदेश भर में 517 परीक्षा केंद्रों पर जेओए की परीक्षा आयोजित की गई। जांच में खुलासा हुआ था कि नेरचौक के परीक्षा केंद्र से जेओए परीक्षा का पेपर परीक्षा शुरू होने से 25 मिनट पहले लीक किया और फोन के जरिए राकेश को भेजा गया था। उधर, एसपी मंडी शालिनी अग्रिहोत्री का कहना है कि पुलिस की जांच जारी है।
0 $type={blogger}:
Post a Comment