जिला शिमला* *साइबर* *सेल* *ने* *ऑनलाइन* *ठगी* *मामलों* *में* *वापिस* *करवाये* *1लाख 30 हजार रुपए*

*जिला शिमला* *साइबर* *सेल* *ने* *ऑनलाइन* *ठगी* *मामलों* *में* *वापिस* *करवाये* *1लाख 30 हजार रुपए*

दिनांक 26.04.22 को जिला साइबर सेल शिमला में एक शिकायत प्राप्त हुई जिसमे शातिर ने शिकायतकर्ता से बिजली के नये मीटर लगवाने बारे उसके मोबाइल में क्विक स्पोर्ट एप्प (स्क्रीन शेयरिंग एप्प) को डाउनलोड करवाया तथा शिकायतकर्ता की बैंक संबंधी निजि जानकारी लेकर उसके बैंक खाते से 160000 रु0 निकाल लिए। जिस पर साइबर सेल शिमला ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 130000 रुपए शिकायतकर्ता के खाते में वापिस करवा दिया  है तथा आगामी तफ्तीश जारी है।
 
अतः शिमला पुलिस जनता से आग्रह करती है  कि अगर आपको इस तरह की कोई भी कॉल प्राप्त होती है तो उस पर किसी प्रकार की कोई भी एप्प डाउनलोड न करें तथा न ही अपनी बैंक संबंधी कोई भी जानकारी किसी से सांझा करें तथा इस प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर इसकी सूचना तुरंत नज़दीकी पुलिस थाना या पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर दर्ज करवाये।।
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment