ताला तोड़ शातिर जेवरात सहित उड़ा ले गया 10 हज़ार नगदी, ढली थाना में मुकदमा दर्ज ||
शिमला :शिमला के ढली थाना के अंतर्गत आने वाले डिंगूधार में चोरी का मामला सामने आया है, जहाँ शातिर देर रात ताला तोड़ जेवरात सहित 10 हज़ार नगदी ले उड़ा, मिनी वर्मा ने मुकदमा दर्ज करवाया, उनका कहना है कि वह अपने मकान डींगुधार एनक्लेव में ताला लगा कर अपने ऑफिस आईजीएमसी गई थी वापस वापिस आकर देखा तो किसी व्यक्ति ने घर का ताला तोड़कर घर के अंदर से सोने के जेवरात गले की चेन, मंगलसूत्र, तीन अंगूठियां, दो जोड़ी कानों की बालियां, चांदी की 3 जोड़ी पायल कुछ चांदी के सिक्के व ₹10000 की नकदी चोरी की है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है इस तरह घटनाए लगातार शहर में बढ़ रही है जिस पर पुलिस को नकेल कसनी होगी ||
0 $type={blogger}:
Post a Comment