10:00 बजे डीजे बंद करना पड़ा महंगा, 2 मेहमानो ने कर दी पीटाई,मेहमानों पर केस दर्ज

10:00 बजे डीजे बंद करना पड़ा महंगा, 2 मेहमानो ने कर दी पीटाई,मेहमानों पर केस दर्ज

शिमला :राजधानी शिमला में 10 बजे के बाद डीजे लाउड स्पीकर बजाने पर प्रतिबंध है उसके बावजूद डीजे संचालक से गाने बजाने की कुछ लोग जिद्द करने लगे ।  राजधानी में एक समारोह में दो लोगों ने डीजे संचालक से मारपीट कर डाली । शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले गई । शहर के बीचोंबीच सदर क्षेत्र के एक बैंक्वेट हॉल में समारोह चल रहा था । संचालक ने रात 10:00 बजे डीजे बंद कर दिया । इस बीच समारोह में एक व्यक्ति ने जब नियमों के अनुसार रात 10:00 बजे के बाद डीजे बजाने के मना किया तो आरोपी ने अपने साथी के साथ इसकी पिटाई कर दी । सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है । राजधानी में रात दस बजे के बाद डीजे और अन्य लाउड स्पीकर बजाने पर प्रतिबंध है तथा उल्लंघन करने पर चालान काटा जाता है ।
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment