शिमला :- जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्र में सड़क हादसों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है । क्षेत्र में आए दिनों कोई ना कोई सड़क हादसा होता है । सड़क दुर्घटना का एक नया मामला जिला शिमला के ठियोग के देहा क्षेत्र का है । जहां 14 /05 / 2022 से पहेले की रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है । हादसे में एक ही परिवार के 4 लोग शिकार हुए । बताया जा रहा है कि यह हादसा देंर रात पेश आया है जिसमे गाड़ी hp09a -5566 ढांक में लग्भग 250 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गयी । गाड़ी में एक ही परिवार के 4 लोग सवार बताए जा रहे है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 14/ 5/ 2022 को US279 ,337 ,304 (a) ipc थाना देहा में लोकिन्द्र सिंह S/o सीता राम गाँव पंढेर ,डाकघर देहा तह ठियोग के बयान पर पंजीकृत हुआ है । लोकिन्द्र सिंह ने बताया कि देर रात जब वो अपने घर पर था तो उसने गाड़ी गिरने की व चिल्लाने की आवाज सुनी और जब वह मौके पर गया तो देखा कि उसके भतीजे की कार hp09 a -5566 ढांक से लग्भग 250 मीटर नीचे लुढ़क गयी है और इसमे कार चालक विक्रम पुत्र अजित सिंह , गाँव पंढेर पोस्ट ऑफिस देहा , श्रुति w/o विक्रम , अनु d/o अजित गाँव पंढेर व रियांश पुत्र विक्रम सिंह को चोटें आई । जिसके बाद घायलों को इलाज हेतु सिविल हॉस्पिटल ठियोग लेजाया गया था । और रास्ते मे अनु D/o अजित उम्र40 वर्ष की मृत्यु हो गयी है ।
0 $type={blogger}:
Post a Comment