इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में प्रदेश भर के विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें शिमला के आयुष चौहान ने प्रथम स्थान हासिल किया ।
इस प्रतियोगिता में आईवी इंटरनेशनल स्कूल, शिमला में पढ़ने वाले मात्र 15 वर्षीय आयुष चौहान ने दबदबा बनाते हुए न केवल अपने माता-पिता अपितु अपने विद्यालय एवं समस्त शहर का नाम रोशन किया।
सब जूनियर वर्ग में लड़ने वाले नवोदित मुक्केबाज ने अपने प्रतिद्वंदी के खिलाफ आक्रामक प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत दर्ज़ की। वहीं आयुष के मुक्कॊऺ में इतना दम था कि रेफरी को चंद पलों में ही मुकाबला रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा।
आयुष की इस उपलब्धि पर माता-पिता, शिक्षक एवं उसके सहपाठी स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वहीं अगले महीने कर्नाटक राज्य में होने वाली आगामी राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए विद्यालय एवं परिजनों ने उसे शुभकामनाएं दी और कहा कि उसकी इस उपलब्धि से प्रदेश के युवाओं को खेल प्रतिस्पर्धाओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने की प्रेरणा मिलेगी।
0 $type={blogger}:
Post a Comment