शिमला :- प्रदेश में मारपीट के मामलो में लगातार बृद्धि हो रही है आये दिनों कहीं ना कहीं मारपीट के माले दर्ज होते रहते है ऐसा ही मारपीट का एक नया माला राजधानी शिमला में सामने आया है । जहां पर पुलिस थाना सदर में 13 /05/22 को एक महिला ने अपने पति के खिलाफ अपने पिता की मारपीट के आरोप लगाए है । महिला का नाम अमनप्रीत कोर है और उसने अपने पति आकाश के खिलाफ पुलिस थाना सदर में उसके पिता यानी आकाश के ससुर के साथ मारपीट के आरोप लगाए है ।
उधर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर उक्त आरोपी के खिलाफ आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
0 $type={blogger}:
Post a Comment