हिमाचल प्रदेश में बीते दो महीने सें चल रहे ड्राई स्पेल के बाद मौसम ने आखिरकार करवट बदली है। रविवार को राजधानी शिमला में बारिश व ओलावृष्टि हुई। वहीं, प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश की बौछारें गिरी है। राजधानी शिमला के अलावा ऊपरी शिमला में भी कई स्थानों पर ओलावृष्टि हुई है। ओलावृष्टि के कारण सेब व अन्य फसलों को नुकसान भी हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक गग्गल, कल्पा, केलांग, खदराला, सलूणी और चौपाल में बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अनुमान छह मई तक प्रदेश में बारिश व ओलावृष्टि के आसार है। हिमाचल में आने वाले दिनों में बारिश-ओलावृष्टि की चेतावनी को देखते हुए मौसम विभाग ने ओलावृष्टि से फसलों के बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। मौसम विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि ओलावृष्टि से होने वाले नुकसान से बचने के लिए ओलों के जाल का प्रयोग करें। सब्जी के खेतों में जल निकासी सुनिश्चित करे।
प्रदेश में तापमान दर्ज किया गया:-
ऊना 42.8, शिमला 27.0, सुंदरनगर 37.1, भुंतर 33.3, कल्पा 20.6, धर्मशाला 35.8, नाहन 35.7, केलांग 19.5, पालमपुर 31.0, सोलन 35.0, मनाली 26.2, कांगड़ा 36.0, मंडी 37.9, बिलासपुर 37.5, हमीरपुर 36.0, चंबा 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
0 $type={blogger}:
Post a Comment