शिमला :आईवी इंटरनेशनल स्कूल, शिमला में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
आज दिनांक 30.04.2022 (शनिवार) को आईवी इंटरनेशनल स्कूल, शिमला में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि, राजेश शर्मा, निदेशक, युवा सेवाएं एवं खेल (हिमाचल प्रदेश) ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसमें मुख्यातिथि ने सर्वप्रथम परेड की सलामी ली और बारीकी से परेड का निरीक्षण भी किया। इसके पश्चात हेड बॉय बिबेक राज, हेड गर्ल भव्या शर्मा, खेल कप्तान सपना ठाकुर एवं युवराज कंवर और प्रथम सदन बवेरियन की प्रभारी सुहाना वर्मा, द्वितीय सदन स्पार्टन की प्रभारी आस्था सावंत, तृतीय सदन यूटोपियन के प्रभारी ओजस चौहान एवं चतुर्थ सदन वेनेशियन की प्रभारी कनिष्का ब्राइस को नियुक्त किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थी परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई कि वे अपने निर्धारित कर्तव्यों का सत्यनिष्ठा के साथ पालन करेंगे। नवचयनित विद्यार्थियों ने भी अपनी कृतज्ञता अभिव्यक्त करते हुए अपने कर्तव्यों को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाने का प्रण लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती चंद्रेश चौहान ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें अपने दायित्वों का निर्वाह करने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यार्थियों को समझाया गया कि वे अपने पद की गरिमा, विद्यालय के मान-सम्मान, अनुशासन और गौरव को बढ़ाने के लिए सर्वदा प्रयासरत रहें। इस तरह प्राचार्या महोदया के भाषण एवं राष्ट्र गान के साथ यह समारोह संपन्न हुआ ।
0 $type={blogger}:
Post a Comment