दिल्ली। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से संबंध रखने वाले अंकुश डोभाल को दिल्ली स्थित हिमाचल भवन में पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया की ओर से सम्मानित किया गया है। संस्था की ओर से हिमाचल प्रदेश की खबरों को राष्ट्रीय स्तर पर दिखाने के साथ प्रदेश की समस्याओं को उजागर करने के लिए हिमाचल रत्न सम्मान दिया गया है।
अंकुश डोभाल एक युवा पत्रकार हैं, जो साल 2019 से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। डोभाल ने शिमला, हैदराबाद, दिल्ली और उत्तराखंड में काम किया है। मौजूदा वक्त में वे दिल्ली में एक निजी न्यूज़ चैनल में रिपोर्टर के तौर पर कार्यरत हैं। अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अंकुश डोभाल हिमाचल प्रदेश की खबरों को विशेष महत्व देते हैं। उनका प्रयास है कि पहाड़ की खूबसूरती के साथ पहाड़ की समस्याओं को भी लोगों तक पहुंचाने का काम किया जाए। युवा पत्रकार अंकुश डोभाल ने अपने इस सम्मान को पहाड़ के लोगों के लिए समर्पित किया है।
0 $type={blogger}:
Post a Comment