छुपाड़ी के सड़क हादसे पर विधायक रोहित ठाकुर ने जताया गहरा दुःख*


*छुपाड़ी के सड़क हादसे पर विधायक रोहित ठाकुर ने जताया गहरा दुःख* 
 
शराचली क्षेत्र के भोलाड़ गांव के 4 युवाओं के सड़क दुर्घटना में हुए दुःखद निधन पर जुब्बल-नावर-कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर ने गहरा शोक जताया हैं। गौरतलब हैं कि पिछले कल भोलाड़ गाँव के देविन्दर अत्री, तरलोक रखटा, कुलदीप चौहान, आशीष चौहान लोअर कोटी पंचायत में एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। छुपाड़ी नामक स्थान में सड़क दुर्घटना के चलते गाड़ी में सवार 4 युवाओं की दुःखद मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र जिला शिमला में सरकार की उदासीनता के चलते सड़कों की दुर्दशा बनी हुई हैं जिसके चलते अन्य जिलों के मुकाबले जिला शिमला में सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाएँ हुई हैं। रोहित ठाकुर ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में जिला शिमला में हुई सड़क दुर्घटनाओं में 2267 लोग घायल हुए जबकि 550 अमूल्य जाने गई जिसमे सबसे अधिक संख्या युवा वर्ग की थी। उन्होंने प्रदेश सरकार से ऊपरी शिमला में Black Spots में सड़क के किनारे प्राथमिकता के आधार पर क्रेश बैरियर लगाने की मांग की हैं। रोहित ठाकुर ने प्रशासन से मृतक परिवारों को सहायता राशि देने का आग्रह किया हैं। उन्होंने शोक संतप्त परिवार जनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की हैं।

*
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment