प्रदेशभर में हादसों की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही है लगातार कोई ना कोई दुर्घटना सामने आ रही है जुब्बल तहसील में भी एक ऐसी ही दुखद घटना सामने आई जिसमें सुराचली क्षेत्र के भोलाड गांव के 4 परिवारों पर दुख कहर बनकर बरसा ,मिली जानकारी के अनुसार बीती रात शादी से लौट रही अप्लाइड फॉर कार जिसमें 4 लोग सवार थे जिसमे चारों व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, हादसा छुपाड़ी के पास हुआ जिसमे मृतकों की पहचान देविंद पुत्र नोखा राम, कुलदीप पुत्र हरक सिंह, त्रिलोक पुत्र कमल सिंह,आशीष पुत्र हुमा नंद थे घटना की खबर मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर मोके पहुंचे घटना की पुष्टि जारी है
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 $type={blogger}:
Post a Comment