कोटखाई मे सडक हादसा, एक व्यक्ति की मौत
: कोटखाई की थरोला पंचायत के रोणी के समीप बीती रात एक पिक अप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया वाहन का नंबर एचपी 63 बी 5806 बताया जा रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है मृतक के नाम की पुष्टि सुरेश के रूप में हुई है, कथित जानकारी के अनुसार मृतक नेपाली मूल का बताया जा रहा है पुलिस मौके पर हैं आगे की जानकारी शीघ्र प्राप्त होगी
0 $type={blogger}:
Post a Comment