भारतीय जनता पार्टी जुब्बल कोटखाई मंडल की बैठक आज जुब्बल में संपन्न हुई इस बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष उमेश शर्मा ने की व बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व भाजपा प्रत्याशी नीलम सरेक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरूण फालटा उपस्थित रहे इस बैठक में 31 तारीख को शिमला में मोदी सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर होने वाले कार्यक्रम के विषय में विस्तार से चर्चा हुई जिसमें विधानसभा जुब्बल कोटखाई से हजारों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री मोदी जी के अभिवादन के लिए 31 मई को शिमला जाएंगे बैठक को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हुआ है वे जब जब प्रदेश में भाजपा की सरकार रही उस समय विकास के नए आयाम स्थापित किए गए
इस वर्ष जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड सड़कों को पक्का करने का काम भाजपा सरकार ने किया है जिसके लिए मंडल भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है ।
जारी कर्ता _
प्रताप राणा मीडिया प्रभारी जुब्बल कोटखाई मंडल
0 $type={blogger}:
Post a Comment