कोटखाई मे काफ़ी समय से नायब तहसीलदार के खाली पद पर अब बैठेंगे नायबतहसीलदर खेमचंद, इस बात की जानकारी देते हुए चेतन बरागटा बरागटा ने बताया, इस मुद्दे को लेकर काफी बार उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भेंट की थी, इस नियुक्ति के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार आया जताया तथा साथ ही साथ एसडीएम कोटखाई के लिए स्टाफ व्यवस्था की भी बात की है व जुब्बल में एसडीएम की स्थाई नियुक्ति करवाने का आग्रह किया
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 $type={blogger}:
Post a Comment