*उबादेश क्षेत्र में मूलभूत आवश्यकताओं को और सृदृढ़ किया जाएगा: रोहित ठाकुर*
जुब्बल-नावर-कोटखाई का एकसमान दृष्टिकोण के साथ संतुलित विकास करना प्राथमिकता हैं। यह बात जुब्बल-नावर-कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर ने कोटखाई क्षेत्र के कलबोग पंचायत में विधायक जनता के द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की मांग पर पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कलबोग़, रामनगर व नगान पंचायत के लिए पेयजल और सिंचाई योजनाएं स्वीकृत की गई थी। रोहित ठाकुर ने कहा कि चगौंठी खड्ड से उठाऊ पेयजल योजना के लिए ₹19 करोड़ 20 लाख, कलबोग़ पंचायत की उठाऊ पेयजल योजना के लिए 1.करोड़ 5 लाख का प्रावधान किया गया था। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का कार्य अंतिम चरण में चल रहा हैं जिसे जल्द ही पूरा कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इन योजनाओं के बनने से कलबोग़ सहित रामनगर व नगान कि जनता लाभान्वित होगी। रोहित ठाकुर ने कहा कि कलबोग़ पंचायत में विभिन्न पेयजल योजनाओं में पुरानी पाइपों को बदलवाया गया हैं जिसके लिए ₹20 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करवाई गई थी। रोहित ठाकुर ने कहा कि उबादेश क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने में पूर्व कांग्रेस सरकारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । उन्होंने कहा कि कलबोग़ लिंक सड़क को पक्का करने (Metling & Tarring) के लिए AMP के तहत ₹50 लाख व छः किलोमीटर लम्बी मातलू सड़क के लिए ₹1 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई हैं जिसका कार्य शीघ्र ही शुरू होगा। रोहित ठाकुर ने कहा कि गोहाच विकासनगर नारगण सड़क को विधायक प्राथमिकता में डालकर ₹7.30 करोड़ की डीपीआर बनाकर स्वीकृति के लिए नाबार्ड को भेज दिया गया हैं। रोहित ठाकुर ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुइनल कलबोग़ सड़क को महत्वपूर्ण विधायक प्राथमिकता के तहत नाबार्ड में डाला गया जिसकी डीपीआर जल्द ही बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि उबादेश क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से सड़को के संभावित दुर्घटना क्षेत्र में क्रेश बैरियर लगाने का मामला गत विधानसभा सत्र के दौरान जिसे अमलीजामा पहनाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। रोहित ठाकुर ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में विद्युत समस्याओं को दूर करने के लिए उबादेश क्षेत्र के कलबोग पंचायत के अंतर्गत चमैन में 22 केवी विद्युत उप केंद्र स्वीकृत किया गया था जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिल रहा हैं। उन्होंने कहा कि कलबोग़ पंचायत के ओडी, मझैवट व घासनी में बिजली की समस्या को देखते हुए जनता की मांग पर 63 केवी बिजली ट्रांसफार्मर स्वीकृत करवाएं गए हैं। उन्होंने कहा कि उबादेश बाग़वानी का अग्रणी क्षेत्र हैं। रोहित ठाकुर ने सेब व अन्य फलों की जलवायु के अनुसार नवीनतम वैरायटी को लाने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में एपीड़ा के तहत बाघी के लिए स्वीकृत CA स्टोर भाजपा ने द्वेषपूर्ण राजनीति की भेंट चढ़ा दिया जिसे दोबारा स्वीकृत करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए लामबद्ध होने का भी आह्वान किया। उन्होंने जनता की विभिन्न समस्याओं को सुना और जल्द ही निपटारा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल नावर कोटखाई के अध्यक्ष मोती लाल डेरटा, पूर्व निदेशक एचपीएमसी व पूर्व जिला परिषद सदस्य लायक राम ओस्टा, बीडीसी जुब्बल-कोटखाई की अध्यक्षा रेखा चौहान, ग्राम पंचायत कलबोग की प्रधान शीला डोगरा, उपप्रधान मोहिंदर राजटा, ग्राम पंचायत रतनाड़ी की प्रधान कुसुमलता, उपप्रधान प्रीतम नेगी बीडीसी सदस्य हरिदत्त व महावीर कालटा, ग्राम पंचायत कलबोग के पूर्व प्रधान जिया लाल धान्टा, चमन लाल राजटा, पूनम डोगरा,ज्ञान चौहान, नरेंद्र डोगरा मौजूद रहे।
*
0 $type={blogger}:
Post a Comment