HRTC बस की चपेट में आया सिरमौर के व्यक्ति की मौत, चौपाल के खद्दर का मामला
शिमला : सूत्रों से सुचना मिली है कि खद्दर से चौपाल आने वाली बस के नीचे आने से सिरमौर के एक व्यक्ति की मौत हो गई हादसा नक्कोड़ा कैंची पर हुआ है जिस गाड़ी से हादसा हुआ है वह बस HRTC की बताई जा रही है पुलिस को सूचना मिल गई है और मौके पर पुलिस की टीम रवाना हो गई है मौके पर पहुंचने के बाद हालत का जायजा लेने के बाद आगामी कार्यवाही की जाएगी |
0 $type={blogger}:
Post a Comment