शिमला :हाल के दिनो में पेपर लीक मामला हिमाचल में सरकार एवं अन्य विभागों पर सवालिया निशान.. भूषन रोहटा, प्रदेश युवा कांग्रेस प्रवक्ता

हाल के दिनो में पेपर लीक मामला हिमाचल में सरकार एवं अन्य विभागों पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है। प्रदेश जयराम सरकार को युवा कांग्रेस के प्रदर्शन के सामने मजबूरन घुटने टेकने पड़े और पेपर लीक मामला मात्र पाँच घंटे में सी.बी.आई  को सौंपना पढ़ा।   प्रदेश युवा कांग्रेस प्रवक्ता भूषन रोहटा  ने कहाँ कि उनका रोष यहाँ थमने वाला नही, उन्होंने कहाँ कि सी.बी.आई जाँच में 4-5 साल लग जाते है , युवा कांग्रेस की माँग है कि ये जाँच उच्च न्यायालय के रेटायअर्ड जज की अध्यक्षता में करवाई जाए !   भूषन रोहटा ने  हिमाचल के DGP की नेतिकता पे भी सवाल उठाए और कहा कि पेपर लीक मामले दिनो दिन एक नया मोड़ ले रहा है और उनका एक भी जवाब नही आया।  उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार युवा वर्ग को बेरोज़गार रखने में कोई कसर नही छोड़ रही है और कहाँ कि पुलीस भर्ती मामले में उत्तीर्ण छात्रों की सालों की मेहनत पर सरकार की निगरानी में धोखा हुआ है और सरकार को उनको उचित मुआवज़ा देना होगा।
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment