S.D.M की नियुक्ति से कोटखाई क्षेत्र में खुशी की लहर
कोटखाई क्षेत्र की एक लंबित माग आज जय राम सरकार ने पूर्ण कर दी है । सवर्गीय नरेंद्र बरागटा का एक सपना था कोटखाई व जूब्बल में sdm कार्यालय खुले ।आज उनका सपना पूर्ण हुआ है इस के लिये लिये क्षेत्र के ग्रामीण गोपाल जबैइक,रावेन्द्र चौहान, यशवीर जस्टा, मोहन्दर नेकटा, मोहिंदर चौहान ,सुरेश चौहान, दलीप जस्टा, राजेश चौहान, संदीप गांगटा, अशोक जस्टा, अंकुश चौहान, सुशील कदशोली, रिंकू घालटा, सिकन्दर चौहान ,राजीब मेहता, रितेश चौहान ,सुंदर डोगरा, विकास कालटा, चेतन कडैइक,परवीन चौहान , विकास भारती ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का धन्यवाद किया है।
इस sdm कार्यालय खुलने से लगभग 27 पंचायत व एक नगर पंचायत को फायदा होगा इस से पहले क्षेत्र की जनता को ठयोग जाना पड़ता है । सवर्गीय नरेंद्र बरागटा ने जय राम ठाकुर को अंतिम पत्र में जुब्बल व कोटखाई में sdm कार्यालय खोलने की माग की थी जो आज नियुक्ति से पूर्ण हो गयी है । हम सभी ग्रामीण मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी से अनुरोध करते है जल्द से जल्द जूब्बल में भी sdm की नियुक्ति ओर कोटखाई में ब्लॉक अधिकारी की नियुक्ति की जाये।
0 $type={blogger}:
Post a Comment