खनाशनी तथा शराचली क्षेत्र की गिलटाड़ी कवालटा सड़क, धनसार रोड से खरशाल -2 सड़क , चोनरी से चोनरी सेर सड़क, थोटू मयर मंझगांव सड़क , भड़ोट सड़को की पासिंग से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर

*खनाशनी तथा शराचली क्षेत्र की  गिलटाड़ी कवालटा सड़क, धनसार रोड से खरशाल -2 सड़क , चोनरी से चोनरी सेर सड़क, थोटू मयर मंझगांव सड़क , भड़ोट  सड़को की पासिंग से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर स्थानीय जनता ने सफल सड़क पासिंग पर विधायक रोहित ठाकुर का जताया आभार*                   

 खनाशनी तथा शराचली क्षेत्र के जन प्रतिनिधि एंव आममानस ने गिलटाड़ी कवालटा सड़क, धनसार रोड से खरशाल -2 सड़क , चोनरी से चोनरी सेर सड़क, थोटू मयर मंझगांव सड़क , भड़ोट सड़क की सफल पासिंग पर विधायक रोहित ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।   यह बात शारदा ठाकुर पूर्व जिला परिषद सदस्य, बलबीर शर्मा प्रधान ग्राम पंचायत मांदल, सत्य देव शर्मा उप प्रधान ग्राम पंचायत थाना ,  धर्म दास पूर्व प्रधान, मदन शकतान पूर्व प्रधान ,कुलदीप चौहान,र बिशन सिंह , सरदार सिंह, विरेन्द्र चौहान, निहाल चौहान, ओ पी किम्टेटा, इंदर देव ठाकुर,जगदीश, मनोज राँगटा, देसराज जगटा, शशी जगटा,राम कृष्ण शर्मा, दिनेश शर्मा, संजीव भुरेटा ,कपिल शर्मा, जय प्रकाश शर्मा, ब्रिज लाल ठाकुर, संजय झोबटा, यशवंत कोटवी, नवीन शर्मा
ने प्रेस को जारी संयुक्त बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि विधायक रोहित ठाकुर  के पिछले कार्यकाल में इन  सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो गया था। उन्होंने कहा कि रोहित ठाकुर ने कवालटा सड़क को अपने पिछले कार्यकाल में  विधायक प्रथमिकता में डाला कर 1 करोड़ 62 लाख स्वीकृत करवाये । इसी कार्यकाल में इस सड़क की वन संरक्षण अधिनियम (FCA) के तहत स्वीकृति प्राप्त कर सड़क का निर्माण कार्य प्रारम्भ करवाया इसी प्रकार चोनरी से चोनरी सेर सड़क को वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2 करोड़ 24 लाख स्वीकृत कराकर निवविदा आमन्त्रित कर सड़क निर्माण के कार्य का आबंटन किया । थाना पंचायत की थोटू मयर मंझगांव सडक जिसकी अनुमानित लागत 90 लाख  2017 में बनकर तैयार हो गई थी !  मगर भाजपा सरकार  के उदासीन रवये के कारण आज तक मंझगांव के लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। ज्ञात रहे कि उक्त  सभी सड़को की वन अधिकार अधिनियम (FRA)  के तहत स्वीकृति भी रोहित ठाकुर के पिछले कार्यकाल में प्राप्त हुई थी। उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा सरकार की नकारात्मक सोच के  कारण  पिछले 4 वर्षों से लोगों को इन सड़को की दुर्दशा के कारण भारी असुविधा का सामना करना पड़ा रहा था। उन्होंने कहा कि रोहित ठाकुर ने विधायक बनते ही अधिकारियों को प्रथमिकता के आधार पर इन सभी सड़को को दुरुस्त कर इसकी  पासिंग सेब सीजन से पहले कराने के आदेश दिए। जिसके नतीजतन आज इन सड़कों सड़को की पासिंग हो गई है। खनाशनी तथा शराचली क्षेत्र  के लोगो मे इन सड़कों की  पासिंग  होने पर ख़ुशी की लहर है।  इस कार्य को सफलता पूर्वक  करने के लिए सभी खनाशनी तथा शराचली क्षेत्र वासी आजीवन  विधायक रोहित ठाकुर के धन्यवादी रहेंगे।
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment