जिला शिमला युवा कांग्रेस की महासचिव मंजू भगयान ने केंद्र सरकार की अग्नीपथ योजना पर रोष प्रकट किया
जिला शिमला युवा कांग्रेस की महासचिव मंजू भगयान ने केंद्र सरकार की अग्नीपथ योजना पर रोष प्रकट किया है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पिछले 8 वर्षों से देश और प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल रही है 2 करोड नौकरियों का वादा करके और उसके बाद 10 लाख नौकरियों का वादा किया और आज अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर लगाने की बात करें रहे हैं।मंजू ने कहा 17 वर्ष की आयु से लेकर 21 वर्ष की आयु युवाओं को फौज में भर्ती दी जाएगी और 4 वर्ष के बाद उन्हें सेवानिवृत्त किया जाएगा उसके बाद ना तो उन्हें पेंशन मिलेगी नहीं कोई सरकारी लाभ मिलेगा ना कोई और नौकरी 25 प्रतिशत रेगुलर नौकरी दी जाएगी और 75 परतिशत को निकाल दिया जाएगा । 9 महीने की ट्रेनिंग होती है ठीक है जी सर 6 महीने की बेसिक ट्रेनिंग मात्र 2 साल और 6 महीने की नौकरी होगी उसके बाद उनको सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा। मंजू ने कहा ऐसा प्रतीत होता है जैसे फौज को भी प्राइवेट इंजन की ओर या समझो ठेके पर दिया जा रहा है हर साल 200000 से अधिक युवा इसकी तैयारी करते हैं और मात्र 6000 लोगों को फौज में नौकरी मिलती है इस तरह का खिलवाड़ इस तरह का मजाक केंद्र सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ कर रही है जिसका युवा कांग्रेस और जोर से विरोध करती है और कड़ी शब्दों में निंदा करती है केंद्र सरकार चेतावनी देना चाहती है कि इस पर दोबारा विचार विमर्श किया जाए।
0 $type={blogger}:
Post a Comment