संपर्क मार्ग भकान नाला से कोहली व संपर्क मार्ग गुतु गाड़ से रामनगरी प्रशासन द्वारा जनता के लिए समर्पित कर दिया गया। प्रशासन की ओर से उपमंडलाधिकारी ना0 रोहड़ू अधिशासी अभियंता जुब्बल मंडल व उनके अन्य अधिकारियों के साथ क्षेत्र के प्रधान उप प्रधान तथा क्षेत्र की जनता उपस्थित रही। क्षेत्र की जनता ने प्रदेश मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज जी तथा पूर्व बीजेपी प्रत्याशी नीलम सरैईक जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दिवंगत बरागटा जी का सपना आज साकार हुआ सभी क्षेत्र की जनता ने श्री नरेंद्र ब्रागटा जी को याद करते हुए मुख्यमंत्री व नीलम सरैईक जी का धन्यवाद व्यक्त किया।
Home / Uncategories / संपर्क मार्ग भकान नाला से कोहली व संपर्क मार्ग गुतु गाड़ से रामनगरी प्रशासन द्वारा जनता के लिए समर्पित
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 $type={blogger}:
Post a Comment