चौपाल में कार हादसे का शिकार, एक व्यक्ति की मौत की खबर
शिमला, चौपाल के धभास कैंची के चाडच धार में एक गाड़ी दूर्घटना ग्रस्त हो गई है. गाड़ी नाहामलटी खड्ड में जा पहुँची है. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर चौपाल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा है। गाड़ी एच पी 08 – 5292 अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर नीचे लुढ़क जाने से हामलटी खड्ड में जा गिरी. गाड़ी में सवार युवक नरबीर सिंह पुत्र कीरपाराम गांव मशौत जुबली तहसील कुपवी जिला शिमला की मौत हुई है.
0 $type={blogger}:
Post a Comment