खेल हमारे जीवन में शारीरिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है। खेल हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करते हैं। यह बात जुब्बल नावर कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर ने पांचवे धार जमींदार बॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि एक समय था जब बॉलीबाल खेल तत्कालीन जिला महासू की एक विशेष पहचान था और उस समय इस विधानसभा क्षेत्र से बहुत से खिलाड़ियों ने देश-विदेश में अपनी खेल कला का लोहा मनवाया। रोहित ठाकुर ने कहा कि जुब्बल से बॉलीबाल में राष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी रहें हैं जिन्होंने क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के साथ-2 बॉलीबाल और कब्बड्डी जैसे स्थानीय स्तर पर खेलें जाने वालें खेलों को भी प्रोत्साहन देने की आवश्यकता हैं। रोहित ठाकुर ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए जुब्बल नावर कोटखाई में खेल मैदान को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में BRICS के माध्यम से ₹45 करोड़ की स्वीकृत अतिमहत्वाकांक्षी पब्बर उठाऊ पेयजल योजना का चार वर्षों से लम्बित टेन्डर आबंटित कर कार्य प्रारंभ हो गया हैं। इस योजना के बनने से जुब्बल-नावर-कोटखाई की 27 पंचायतों में बढ़ाल, धार, बरथाटा, सरस्वती नगर व अन्य पंचायतें लाभन्वित होंगी। रोहित ठाकुर ने कहा कि ठियोग - हाटकोटी सड़क के सभी पुल व अन्य शेष बचा कार्य इस वर्ष तक मुकम्मल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्युत उप मंडल जुब्बल के अंतर्गत 22 KV कन्ट्रोल पांईट घुंघलीधार (जुब्बल) में सभी रिंग मेन य़ूनिट (RMU) निष्क्रिय होने से विद्युत आपूर्ति प्रभावित होती थी। रोहित ठाकुर ने कहा कि 22 KV कन्ट्रोल पांईट घुंघलीधार (जुब्बल) के नवीनीकरण के लिए 1.22 करोड़ की राशि स्वीकृत करवाई गई हैं जिससे अब क्षेत्र की 24 पंचायतों के 16000 उपभोक्ताओं को बिजली की समस्याओं से निज़ात मिलेगी। इसी प्रकार पूर्व कांग्रेस सरकार के प्रयासों से जर्मन वित्तपोषित ₹18 करोड़ की लागत से KFW योजना के तहत हाटकोटी में 66 केवी विद्युत नियंत्रण केंद्र को जल्द ही जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि धार पंचायत की आबादी को देखते हुए आधुनिक सामुदायिक केंद्र के लिए पूर्व राज्यसभा सांसद आनन्द शर्मा से ₹15 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए भविष्य में अतिरिक्त राशि का प्रावधान भी किया जाएगा। रोहित ठाकुर ने धार पंचायत में बनने वाले आधुनिक सामुदायिक केंद्र का भूमि पूजन भी किया। उन्होंने धार जमींदार बॉलीबाल प्रतियोगिता के अध्यक्ष मंजू धान्टा, उपाध्यक्ष कुकू धौटा, प्रधान पवन जौहटा व सभी पदाधिकारियों को प्रतियोगिता के सफ़ल आयोजन पर बधाई दी। रोहित ठाकुर ने जनसमस्याओं को भी सुना और शीघ्र ही संबंधित अधिकारियों से बात कर समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बॉलीबाल प्रतियोगिता की विजेता टीम छाजपुर व उप विजेता टीम नैन्टा ब्रदर्ज टिक्करी को पुरस्कृत किया। इस दौरान समापन समारोह में उनके साथ प्रधान ग्राम पंचायत धार सुषमा सौहटा, उप प्रधान मनोज़ चौहान, भीम सिंह झौहटा निदेशक हिम्फेड़, मोहिंदर सिंह जोधटा, पूर्व प्रधान लोकिन्दर चौहान, रमेश,कुलदीप पिरटा, पूर्व उप प्रधान सत्या प्रकाश, लायक राम स्टेटा, भागमल रिखटा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमर चंद धान्टा, ग्राम पंचायत जय पीढ़ी माता के उप प्रधान विनोद मोक्टा आदि भी मौजूद रहें।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 $type={blogger}:
Post a Comment