सरस्वती विद्या मंदिर कोटखाई के प्रांगण में वार्षिक खेल उत्सव मनाया गया

आज दिनांक 4 जून 2022 को सरस्वती विद्या मंदिर कोटखाई के प्रांगण में वार्षिक खेल उत्सव मनाया गया जिसमें नर्सरी कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक के छात्र व छात्राओं ने विभिन्न खेलों में भाग लिया । समारोह का प्रारंभ प्रधानाचार्य श्री सूरजपाल चौहान जी के दिशा बोध से हुआ जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों के नियमों से अवगत करवाया तथा मैत्रीपूर्ण भाव से खेल को खेला जाए ऐसा विचार बच्चों के समक्ष प्रस्तुत किया वार्षिक खेल उत्सव में विभिन्न खेल खेले गए जिसमें कुछ मुख्यता मैदान में खेले जाने वाले खेल रहे और कुछ अंदर खेले जाने वाले खेल रहे जैसे  कि मटका फोड़, खो खो, चम्मच दौड़, 100 मीटर दौड़ ,चैस ,कैरम ,लूडो इत्यादि खेल शामिल रहे। उत्सव के समापन समारोह पर श्री गुमान सिंह मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय सभागार में उपस्थित रहे उन्होंने खेल में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया इसके अतिरिक्त विद्यालय सभागार में अभिभावक गण, स्कूल मैनेजमेंट कमिटी के सदस्य भी शामिल रहे ।मुख्य अतिथि महोदय ने बच्चों की खेल के प्रति उनकी रुचि को देखकर उनकी सराहना व उज्जवल भविष्य की कामना की।
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment