कोटखाई :राजकीय कन्या वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला kotkhai में शिक्षा संवाद का आयोजन
आज दिनाँक 4 June 2022 को राजकीय कन्या वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला kotkhai में शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य श्री सुरिन्दर chauhan ने शिक्षा शिक्षण के बारे में अभिभावकों से विस्तृत चर्चा की. उन्होंने अभिभावकों को पाठशाला की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी. बैठक मे SMC प्रधान श्री harisaran भी मौजूद रहे. इस बैठक में 70 अभिभावकों ने भाग लिया.
0 $type={blogger}:
Post a Comment