रोहित ठाकुर, विधायक जुब्बल नावर कोटखाई का पब्बर उठाऊ पेयजल को कांग्रेस की देन बताना हास्यप्रद... नीलम सरैक
जुब्बल कोटखाई नावर से पुर्व प्रत्याशी रही और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य नीलम सेरैक ने विधायक रोहित ठाकुर के उस बयान को आड़े हाथों लेते हुए हास्यास्पद बताया है जिसमें उन्होंने पब्बर उठाऊ पेयजल योजना को कांग्रेस की देन बता दिया । उन्होंने कहा कि वैसे तो विधायक पुर्व में भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्य का श्रेय लेने से नहीं चूकते पर इस बार अति महत्वकांक्षी पब्बर उठाऊ पेयजल योजना जो कि केंद्र सरकार द्वारा NDM के माध्यम से और स्वर्गीय श्री नरेन्द्र बरागटा जी के अथक प्रयासों से स्वीकृत हुई और अब प्रदेश की ठाकुर जय राम जी की भाजपा सरकार ने उस के टेंडर लगा कर आम जन मानस को एक बहुत बड़ी राहत दी है इसे भी वर्तमान विधायक कांग्रेस की देन बता कर लोगों को गुमराह कर रहे है । इस योजना के तहत कोटखाई और जुब्बल बहुत गाँव लाभाविन्त होंगे आज प्रदेश में ठाकुर जय राम जी की सरकार उसे पूरा करने में और विकास के कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है जिसके लिए मैं आपके माध्यम से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी का आभार व्यक्त करना चाहती हूँ ।नीलम सेरैक ने कहा कि वैसे तो वर्तमान विधायक हर जगह कहते फिरते है कि अभी सरकार भाजपा की है मैं कुछ नहीं कर सकता और झूठा श्रेय लेने आगे आ जाते है ।उन्होंने कहा कि माना जुब्बल कोटखाई नावर में हमारा विधायक नहीं है पर फिर भी इस क्षेत्र में विकास की गति को रुकने नहीं नहीं दिया जाएगा और इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है और आगे भी किए जाएँगे और झूठे और खोखले वादों करने वालों को समय समय पर बेनक़ाब किया जाएगा ।
0 $type={blogger}:
Post a Comment