शिमला: राजधानी में भारी बारिश हो रही है. देर रात हुई जोरदार बारिश से ढली में भूस्खलन हो गया. भूस्खलन की चपेट में सड़क किनारे सो रही तीन युवतियां आ गई. हादसे में एक 14 साल की लड़की की मौत हो गई है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गई है. घायलों को इलाज के लिए IGMC अस्पताल भेज दिया गया है.
भूस्खलन सुबह करीब पांच बजे हुआ जिसकी चपेट में दो गाड़ियां भी आई हैं. मृतक की पहचान सड़क किनारे दवाइयां बेचने वाले हरियाणा निवासी सतपाल गांव बटर नाल तहसील जीरकपुर पंजाब की बेटी 14 वर्षीय वर्ष करीना के रूप में हुई है. जबकि आशा 16 वर्ष और कुलविंदर 24 वर्ष घायल हैं. सभी एक ही परिवार से संबंधित हैं. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. ASP कमल ठाकुर ने भूस्खलन से पेश आए इस हादसे की पुष्टि की है.
0 $type={blogger}:
Post a Comment