पैसा दिए बिना ही खरीद लिया 2 करोड़ का सेब, रात को कमरे की खिड़की से आढ़ती हुआ फरार, कुल्लू का है मामला.

पैसा दिए  बिना ही खरीद लिया 2 करोड़ का सेब, रात को कमरे की खिड़की से आढ़ती हुआ फरार, कुल्लू का है मामला.



कुल्लू के आनी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे बाग़वानो के होश उड़ गए है एक आढ़ती पिछले डेढ़ महीने से सेब खरीद कर बाहर भेज रहा था और पैसे बाद में देने का आश्वासन दे रहा था लेकिन बिना पैसा दिए दो करोड़ रुपये का सेब खरीदकर तेलंगाना का एक व्यापारी फरार हो गया है। आरोपी व्यापारी आनी की खेगसू मंडी में डेढ़ महीने से रुका हुआ था। पैसे बाद में देने की बात कर हर रोज आढ़तियों से खरीदारी के बाद यह सेब को बाहर भिजवाता रहा। रविवार रात को आरोपी किसी आढ़ती के साथ कमरे में रुका हुआ था। मौका देखकर यह कमरे की खिड़की से भाग निकला। अब आढ़तियों के साथ बागवानों के भी हाथ-पांव फूल गए हैं।  शिकायतकर्ता आढ़ती कुमार सिंह, सुरेश कुमार और राजेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह आरोपी व्यापारी नहीं दिखा तो आढ़तियों ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन कहीं भी उसका कोई सुराग नहीं लगा।
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment