फ़ेसबुक में आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणीं पर जुब्बल-नावर-कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर ने कड़े शब्दों में भर्त्सना की हैं। रोहित ठाकुर ने कहा कि फ़ेसबुक पर की गई दोनों शर्मनाक टिप्पणियों से निजी तौर पर आहत हूँ। उन्होंने प्रेस को ज़ारी बयान में कहा कि जहां तक जातिगत टिप्पणी का प्रश्न हैं इसका हमारे सभ्य व शिक्षित समाज में कोई भी स्थान नही हैं वहीं दिवंगत नेता नरेन्दर बरागटा जिनका हम सभी सम्मान करते हैं उनके लिए व उनके पुत्र चेतन बरागटा के खिलाफ़ फ़ेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणीं की निंदा करता हूँ। उन्होंने आगे कहा कि पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। रोहित ठाकुर ने कहा कि दोनों मामलों को लेकर पहले ही शिकायत की जा चुकी हैं और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र की पूरे हिमाचल प्रदेश में एक पहचान हैं और इस तरह की संकीर्ण मानसिकता का यहां व किसी प्रगतिशील समाज में कोई स्थान नही हैं। रोहित ठाकुर ने कहा कि इस तरह की अमर्यादित बातें समाज की सद्भावना को खंडित करने वाली हैं । उन्होंने कहा कि फ़ेसबुक के आपत्तिजनक विषय पर राजनीति नही होनी चाहिए क्योंकि यह विषय राजनीतिक नही बल्कि क्षेत्र में सभ्य समाज की सामूहिक प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का विवेकपूर्ण तरीक़े से प्रयोग होना चाहिए और हमें व्यक्तिगत और आपत्तिजनक टिप्पणीं से बचना चाहिए।
*निवेदक*
🙏
*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी*
*जुब्बल नावर कोटखाई*
*दिनांक 25 अगस्त, 2022*
0 $type={blogger}:
Post a Comment