युवा कांग्रेस जुब्बल नावर कोटखाई के युवा नेता व प्रभारी मीडिया राहुल शान्टा ने अनुसूचित जाति वर्ग के लिए फ़ेसबुक पर Viral Screen Shot का कड़ा विरोध किया हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म फ़ेसबुक पर पिछले कल से एक Screen Shot Viral हो रहा हैं जिसमें अनुसूचित जाति के एक वर्ग के संबंध में टिप्पणी की गई हैं । मैं अनुसूचित जाति से संबंध रखता हूँ और उपरोक्त टिप्पणी से निजी तौर से आहत हूँ।
मेरे लिए और हमारे लोगों के लिए यह प्रकरण बेहद पीड़ादायक हैं। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संकीर्ण मानसिकता के साथ जिस भी व्यक्ति ने यह शब्द लिखे हैं मैं इसका कड़ा विरोध करता हूँ।
भाजपा इसे राजनीति से जोड़ रही हैं जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं जबकि अभी तक इस फ़ेसबुक Screen Shot की प्रामाणिकता अभी सवालों के घेरे में हैं। इस विषय पर राजनीति से उपर उठकर हमें आगे आना होगा और इस विषय पर पुलिस को शिकायत दे दी गई हैं।
🙏
राहुल शान्टा
0 $type={blogger}:
Post a Comment