राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटखाई (छात्र) में गत 7 दिनों से चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर का हुआ समापन
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटखाई (छात्र) में गत 7 दिनों से राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर चल रहा था। इस शिविर का शुभारंभ उप प्रधानाचार्य श्री रच्छपाल ब्रागटा ने विधिवत् रूप से किया और छात्रों को समाजवादी दृष्टि कोण अपनाकर समाज में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया । साप्ताहिक शिविर में एनएसएस प्रोग्रामिंग ऑफिसर अनूप नेक्टा और अंबिका चौहान ने एनएसएस वॉलिंटियर्स के साथ स्कूल के अंदर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जिनमें विद्यालय के प्रांगण का चारों तरफ से सौंदर्यीकरण , एनएसएस पुष्प वाटिका में फूलों के पौधों, हर्बल गार्डन में लगे आयुर्वेदिक पौधों की गुड़ाई, साफ सफाई,विद्यालय के रास्ते की सफाई तथा एन एस एस ईकाई द्वारा ग्रहित छोल गाँव के रास्ते को साफ किया गया।इस शिविर में प्रत्येक दिन अलग- अलग मुख्य वक्ता आते रहे जिसमें दूसरे दिन कल्पना शर्मा प्रवक्ता कम्प्यूटर साइंस ने पुस्तकों के महत्व पर प्रकाश डाला, तीसरे दिन निशांत श्याम ने वाइल्ड लाईफ, चौथे दिन प्रभारी अग्नि शमन केन्द्र कोटखाई श्री केहर सिंह, पांचवे दिन एन एस एस स्टेट कार्डिनेटर श्री दलीप ठाकुर ने एन एस एस जैसी समाज सेवी संस्था में छात्रों की सहभागिता और इसके महत्व पर विस्तृत व्याख्यान दिया,छठे दिन कल्पना शर्मा प्रवक्ता बायोलॉजी ने स्वास्थ्य और संतुलित आहार संबंधित जानकारी दी।शिविर के अन्तिम दिन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अजय कुमार वशिष्ठ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत और शिविर की साप्ताहिक रिपोर्ट को पढ़ा। इस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्षा श्रीमती सुषमा चौहान भी मौजूद रहे और छात्रों का उत्साह वर्धन किया।प्रधानाचार्य ने कहा कि भारत जैसे युवा राष्ट्र में देश को विश्व मानचित्र में अग्रणी बनाने में युवाओं की सहभागिता सबसे अधिक है और युवाओं में राष्ट्रहित के प्रति,सामाजिक कल्याण के प्रति जागरूकता लाने में एन एस एस जैसी समाजसेवी संस्थाओं की विद्यालय स्तर पर अहम भूमिका रहती है।
0 $type={blogger}:
Post a Comment