सड़कें बदहाल,सरकार उदासीन : रोहित ठाकुर*


*सड़कें बदहाल,सरकार उदासीन : रोहित ठाकुर*

ऊपरी शिमला सहित जुब्बल नावर कोटखाई में सड़को की दुर्दशा बनी हुई हैं जबकि प्रदेश सरकार चुनावीं रैलियों में मस्त हैं। यह बात जुब्बल नावर कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर ने प्रेस को ज़ारी एक ब्यान में कही। रोहित ठाकुर ने कहा कि बरसात में अधिकतर सड़कें जगह-2 क्षतिग्रस्त हो गई हैं। उन्होंने कहा कि कई सड़कें बड़े वाहनों के लिए हफ़्तों से बन्द पड़ी हैं जिससे बसों के रूट बन्द पड़े हैं।  रोहित ठाकुर ने कहा कि सड़को की दुर्दशा के चलते सेब सीज़न में बाग़वानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग सर्कल रोहड़ू के अंतर्गत जुब्बल-नावर-कोटखाई और रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र आता हैं और मानसून में ही रोहड़ू सर्कल में ₹100 करोड़ से अधिक की क्षति हुई हैं। रोहित ठाकुर ने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों में कई स्पॉट ख़तरनाक हो गए हैं और लोक निर्माण विभाग की अनदेखी के चलते जनता जान को जोख़िम में डालकर सफ़र करने को मजबूर है। ग़ौरतलब हैं कि प्रदेश में सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाएं जिला शिमला में होती हैं। उन्होंने कहा कि मानसून जुलाई माह में आरंभ हुआ और अब अक्तूम्बर माह आ गया हैं लेक़िन सरकार ने अभी तक सड़कों की मुरम्मत और रखरखाव के लिए फूटी-कौड़ी तक नही दी हैं जबकि भाजपा सरकार अपनी  राजनैतिक रैलियों में हर दिन जनता के पैसों को पानी की तरह बहा रही हैं। रोहित ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार सड़कों के प्रति उदासीन हैं और इस वर्ष भाजपा सरकार ने पहले ही लोक निर्माण विभाग के बजट में कटौती कर दी।  उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार राजनैतिक रैलियों में जनता के धन का खुला दुरुपयोग कर जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को नजरअंदाज कर रही हैं। रोहित ठाकुर ने अंत मे कहा कि प्रदेश सरकार जिला शिमला के ग्रामीण इलाक़ों में सड़को को युद्धस्तर पर सुधारें।

**
Share on Google Plus

About kotkhai09usa

0 $type={blogger}:

Post a Comment