हिमाचल की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का आगाज, रोहड़ू कोटखाई, ठियोग सहित कई टीमों ने कराया पंजीकरण
शिमला स्थित वेलफेयर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा प्रो हिमाचल क्रिकेट लीग के दूसरे संस्करण का आगाज किया गया, बताते चलें इस लेख में 4000000 से ज्यादा के कैश प्राइज हैं इस लेख में लगभग 20 टीमें भाग ले रही हैं जिसमें 300 से ज्यादा खिलाड़ी खेलेंगे, ली के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है जिस की फीस ₹650 रखी गई है, फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर रखी गई है, इस लीग में आईपीएल की तर्ज पर ऑक्शन प्रक्रिया होगी जिसमें सभी 20 फ्रेंचाइजी अपने पसंदीदा खिलाड़ी खरीदेगी, ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदने का मूल्य 5000 से 15000 रखा गया है, प्रत्येक टीम में 13 खिलाड़ी हिमाचल से व दो अन्य खिलाड़ी भारी राज्य से भाग ले सकेंगे,
0 $type={blogger}:
Post a Comment